वाशिंगटन. अमेरिका के वाइट हाउस में अहम ओहदा रखने वाले राज शाह राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान एयर फोर्स-1 में यात्रा के दौरान संवाददाताओं को संबोधित करने वाले पहले भारतीय अमेरिकी बन गए हैं. शाह (33) ने विमान में संवाददाताओं से बातचीत की.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सितंबर में उन्हें प्रिंसिपल डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी नियुक्त किया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मध्यम वर्ग को कर में मिलने वाली राहत और कारोबारी कर राहत पर अहम भाषण देने के लिए मिजूरी गए हैं और शाह भी विमान में उनके साथ गए हुए हैं.
वाइट हाउस प्रेस कार्यालय में शीर्ष पद हासिल करने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति शाह ने सेंट लुईस के रास्ते में अपने साथ यात्रा कर रहे पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने संवाददाताओं को अनौपचारिक तौर पर ब्रीफिंग दी.