।।आज का राशिफल।।
मेष– किसी नई योजना पर विचारमग्न रहेंगे, अपने शुभचिंतको के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
कच्चे दूध से करे तुलसी की पूजा
वृषभ– अपने दृष्टिकोण में व्यावहारिकता लाने की कोशिश करे। महत्वाकांक्षा ऊंची प्रगति के लिए प्रेरित करेगी।
मिथुन– आलस्य का त्यागकर समय का उचित प्रयोग करें। अपने कार्यक्षेत्र एवं रचनात्मक क्षेत्र में सुर्खियां बटोरेंगे।
कर्क– राजनैतिक क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए लाभप्रद स्थितियों के आसार है, आप काफी आराम महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में प्रगति से संतुष्ट रहेंगे।
सिंह– दायित्वों की समयानुकूल पूर्ति के लिए प्रयत्नशील रहें। आपका समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक खुशनुमा बीतेगा।
कन्या– नौकरी का वातावरण सुखद होगा। असामाजिक तत्वों से दूरी बनाए रखें। परिजनों की छोटी-छोटी बातों का बुरा न मानें।
तुला– सहयोगियों के साथ काम करने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करे। सम्बन्धों में नैतिक कर्तव्यों से विमुख न हो।
धनु– नये कार्यों में संलग्नता से लाभ प्राप्त होगा, आज शाम आप बच्चों के साथ समय बिताने का आनंद ले पाएंगे। आर्थिक क्षेत्र में लाभ के आसार हैं।
मकर– नयी आकांक्षाएं मन को उद्वेलित करेगी। नए निवेश और पुराने संपर्क को पुनर्जीवित करने की योजना के लिए अच्छा दिन है।
इस मंदिर में मां के दर्शन से होती है कुंवारी लड़कियों को सौभाग्य की प्राप्ति
कुंभ– नकारात्मकता को त्याग कर सकारात्मकता की ओर चलें। नौकरी में ऐच्छिक पदोन्नति एवं स्थानांतरण के योग हैं। व्यर्थ की भाग-दौड़ से बचें।
मीन– दिन अध्यात्मिक व पारंपरिक कार्यों में व्यतीत होगा। सामाजिक कार्यक्रम या अन्य स्थान पर सुखद एहसास होगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
