मेष (Aries): आर्थिक और व्यावसायिक रूप से आज का दिन लाभदायक रहेगा। ऐसा गणेशजी बताते हैं। लंबे समय का वित्तीय आयोजन भी कर सकेंगे। शरीर और मन से स्वस्थ रहेंगे। मित्रों और पारिवारिक सदस्यों के साथ खूब आनंद में दिन व्यतीत होगा।
वृषभ (Taurus): आपके विचारों की विशालता और वाणी का जादू आज लोगों को प्रभावित और मंत्रमुग्ध करेगा। लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रहेगा। बौद्धिक चर्चा या वाद-विवाद में सफलता मिलेगी। वाचन एवं लेखन में अभिरुचि बढ़ेगी।
मिथुन (Gemini): गणेशजी कहते हैं कि महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने में आप आज दुविधा का अनुभव करेंगे। माता और स्त्रियों के मामले में अधिक संवेदनशील बनेंगे। विचारों की भरमार से मानसिक थकान अनुभव करेंगे।
कर्क (Cancer): कार्य की सफलता और नए कार्य के शुभारंभ के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। मित्रों तथा स्वजनों के साथ की मुलाकात से आप खुशहाल रहेंगे। लघु यात्रा का योग है। भाई- बंधुओं से मेलजोल बना रहेगा।
सिंह (Leo): दूर बसे स्नेहीजनों तथा मित्रों का प्रेमपूर्ण संदेश मिल सकता है। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी। अपनी वाकपटुता से किसी के मन को जीत सकते हैं। निर्धारित काम में सफलता मिलेगी।
कन्या (Virgo): वैचारिक समृद्धि और वाणी की मोहकता से आपको लाभ होगा। मधुर संबंध स्थापित कर आप अपने काम बना सकते हैं। व्यवसाय की दृष्टि से आज का दिन लाभदायक साबित होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal