रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी इस जनादेश के बाद भी सुधरे नहीं है. राहुल गांधी के वायनाड में दिए गए बयान पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस को डूबो दिया है. फिर भी बीजेपी को कोसने से बाज नहीं आ रहे हैं. शनिवार को वायनाड पहुंचे राहुल गांधी ने कहा, “मैं कठोर शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूं, लेकिन नरेंद्र मोदी इस देश को बांटने के लिए नफरतरूपी जहर का इस्तेमाल करते हैं, वह क्रोध और घृणा का इस्तेमाल इस देश के लोगों को बांटने के लिए करते हैं.” अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शिवसेना की अपेक्षा अनुचित नहीं है. हालांकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी का यह एजेंडा नहीं था, लेकिन देश की अकलियत को सोचना चाहिए कि देश में माहौल अलग है, राम मंदिर बनने के लिए. राम मंदिर हमारी अस्थाओं का सवाल है.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal