‘रामायण’ के ‘रावण’ अरविंद त्रिवेदी की हार्ट अटैक से मौत, को-स्टार्स ने श्रद्धांजलि की अर्पित

मुंबई। रामानंद सागर के हिट मैथालॉजिकल शो ‘रामायण’ के ‘रावण’ अरविंद त्रिवेदी ने बीती रात हार्ट अटैक के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर की मौत से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। फैंस समेत रामायण में उनके साथ काम चुके को-स्टार्स भी पोस्ट कर एक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आए हैं।

अरविंद त्रिवेदी के निधन पर ‘रामायण’ में उनके साथ काम कर चुके स्टार्स अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया को गहरा सदमा लगा है। मैथालॉजिकल शो में ‘राम’ का किरदार निभा चुके अरुण गोविल ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा है,’आध्यात्मिक रूप से रामावतार का कारण और सांसारिक रूप से एक बहुत ही नेक, धार्मिक, सरल स्वभावी इंसान और मेरे अतिप्रिय मित्र अरविंद त्रिवेदी जी को आज मानव समाज ने खो दिया। नि:संदेह वो सीधे परमधाम जाएंगे और भगवान श्रीराम का सानिध्य पाएंगे।’

‘सीता’ का किरदार निभाने वाली दीपिका चिलखिया ने अरविंद के ‘रावण’ लुक की फोटो साझा करते हुए लिखा,’उनके परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदना…अमित त्रिवेदी बेहद नेक इंसान थे।’

वहीं, लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लहरी ने पोस्ट कर अरविंद त्रिवेदी को पिता समान बताते हुए लिखा,’बहुत दुखद समाचार है कि हमारे सबके प्यारे अरविंद भाई (रामायण के रावण) अब हमारे बीच नहीं रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैंने पिता समान व्यक्ति, अपने मार्गदर्शक, शुभचिंतक और एक जेंटलमैन को खो दिया।’ जानकारी के मुताबिक, अरविंद त्रिवेदी का अंतिम संस्कार बुधवार को मुंबई के दहानुकरवाड़ी श्मशान घाट में किया जाएगा। अरविंद त्रिवेदी ने जीते जी तकरीबन 300 से ज्यादा हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम कर खुद के किरदार को हमेशा के लिए जीवंत बना दिया। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com