रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया: यूपी

अयोध्या विवाद पर फैसला आने के बाद देश में सुरक्षा के मद्देनजर काफी एहतियात बरते जा रहे हैं. खासकर उत्तर प्रदेश में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. फैसला आने के एक दिन बाद रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.

महंत सत्येंद्र दास के घर के महंत सत्येंद्र दास के घर के बाहर दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सिर्फ उनकी नहीं बल्कि अयोध्या में अन्य प्रमुख संतों की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है. बाहर दर्जनभर से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. सिर्फ उनकी नहीं बल्कि अयोध्या में अन्य प्रमुख संतों की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है.

आपको बता दें कि शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में विवादित स्थल को रामलला विराजमान को देने का फैसला किया है, वहीं मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ ज़मीन देने की बात कही गई है.

शनिवार को फैसला आने से पहले भी अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था. हर चौक-चौराहे पर पुलिसवाले तैनात थे, इसके अलावा देश के कई शहरों में एहतियात के तौर पर इंटरनेट की सुविधा को बंद कर दिया गया था.

उत्तर प्रदेश में भी कुछ ऐसे ही हालात थे, हर वक्त सोशल मीडिया पर नज़र रखी जा रही थी. जो भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट लिख रहा था, उसे तुरंत चेतावनी दी जा रही थी, कुछ मामलों में तो FIR भी दर्ज की गई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com