बहुत से लोगों को प्राचीन जगह पर घूमने का बहुत शोख होता है और वह इन जगहों पर घूमने के लिए काफी उत्साहित होते हैं अगर आप भी प्राचीन जगहो पर घूमने का शौक रखते हैं तो आपके लिए रामगढ़ का किला बहुत ही खूब रहेगा यह दिखने का खूबसूरत है इतना ही नहीं रात के समय इसे देखना का नजारा ही कुछ और होता है। तो क्यों न आप भी इस खुबसूरत से किले को देखने के लिए एक बार रामगढ़ जरूर आएं।
आपको बतादें कि रामशहर किला मुगल शैली में बनाया हिन्दू व ब्रिटिश संरचनाओं की वास्तुकला का अनूठा नुमुना है। और यह किला रामचंदर ने बनवाया था और यह खुद एक शिल्पकार भी थे। यह समुद्र तल से 3900 फिट की ऊंचाई पर चारो तरफ सुन्दर पहाड़ो से घिरी एक मनोरम जगह हिमालय की तलहटी में एक पहाड़ी पर सिरसा नदी के किनारे पर स्थित है।
यहां का सुन्दर दृश्य प्राकृति के कारण और भी ज्यादा खुबसूरत दिखाई देने लगता है। फिलहाल यह किला एक हेरिटेज होटल के रूप में विकसित हो चुका है। और इतना ही नहीं यह नालागढ़ में प्रमुख विरासत होटलों में से एक माना जाता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal