राधिका यादव मर्डर केस पर ऋचा चड्ढा का फूटा गुस्सा

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढ़ा अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं, ऋचा उन एक्टर्स में से हैं जो बिना झिझक किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती हैं. अब उन्होंने टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जो सोशल मीडिया पर नेटिजन्स के लिए चर्चा का विषय बन गया है।

ऋचा ने राधिका के पिता को कहा लूजर
10 जुलाई को गुरुग्राम स्थित जूनियर प्लेयर राधिका यादव की उनके घर पर उनके ही पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब इस मामले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ऋचा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने राधिका की दोस्त हीमांशीखा सिंह राजपूत द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर रिएक्शन देते हुए इस हत्या को सही ठहराने वालों की कड़ी निंदा की है।

ऋचा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- अपने ही बच्चे को मारने में कोई इज्जत नहीं होती, अब पूरी दुनिया दीपक यादव को हमेशा के लिए एक हारे हुए इंसान के तौर पर याद रखेगी। दीपक यादव, तुमने इतिहास के पन्नों में एक हारे हुए और कायर के तौर पर अपनी जगह पक्की कर ली है।

अभिनेत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड के बीच आया है, जहां कुछ यूजर्स ने दीपक को हीरो करार दिया था. जब खबरें आईं कि राधिका एक मुस्लिम लड़के को डेट कर रही थीं। हालांकि पुलिस अभी भी जांच कर रही है, लेकिन शुरुआती बयानों से पता चलता है कि राधिका एक टेनिस एकेडमी चलाती थीं इसके कारण ही उनके पिता के साथ विवाद थे. वे इससे घर की आर्थिक जरुरते पूरी करती थीं और इसी से उनके पिता नाराज थे।

क्या है मामला
नेशनल लेवल की टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उनके पिता के द्वारा हत्या का मामला सामने आने पर हर कोई हैरान रह गया। कुछ लोगों ने राधिका के पिता की निंदा की तो कई उनके सपोर्ट में नजर आए। वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने दीपक यादव और उनकी तरफ बोलने वाले लोगों की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें लूजर करार दिया है। कथित तौर पर 25 साल की राधिका की उनके पिता के साथ तीखी बहस हो गई थी जिसके चलते दीपक यादव ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद दीपक ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com