अक्सर लोग गर्मियों में दही का सेवन ज्यादा करते हैं. दही के शौकीन लोग रात को भी दही खा लेते हैं, लेकिन रात में दही खाना कितना नुकसानदायक होता है, इसके बारे में वह बिल्कुल भूल जाते हैं. दरअसल दही हमारी बॉडी टिश्यू में ऑपोजिट एक्टिविटी को बढ़ा देता है जिसकी वजह से शरीर पर इसका गलत प्रभाव पड़ता है.
रात में दही खाने के नुकसान
हो सकती है उल्टी
रात में दही खाने से डाइजेशन सिस्टम पर विपरीत असर होता है और इसकी वजह से आपको कई बार उल्टी भी हो सकती है.
बनने लगता है ज्यादा म्यूकस
रात के समय दही खाने से शरीर में म्यूकस ज्यादा मात्रा में बनने लगता है. जिससे आपके गले में खराश और सर्दी, जुकाम की परेशानी बढ़ सकती है.
हो सकते हैं पिंपल
दही का दो हफ्ते तक रात में नियमित रूप से सेवन करने से कई बार चेहरे पर पिंपल्स हो सकते हैं. इसलिए रात को दही खाने से बचना चाहिए.
बढ़ सकता है वजन
रात में दही खाने से वजन बढ़ सकता है. साथ ही साथ कई बार कब्ज की भी शिकायत हो सकती है.
जोड़ों के दर्द की हो सकती है समस्या
जिन लोगों को जोड़ों के दर्द की दिक्कत है उन्हें कम दही खाना चाहिए. ज्यादा दही खाने से जोड़ों के दर्द की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.