हर कोई हमेशा जवां दिखना चाहता है, लेकिन त्वचा की ठीक से देखभाल न कर पाने एवं पोषक तत्वों की कमी के चलते स्किन डैमेज हो जाती है। इससे जल्दी बुढ़ापा आ जाता है। मगर उम्र के असर को मात देने के लिए लौंग का तेल बहुत फायदेमंद साबित होता है।
1. लौंग के तेल में एंटी बैक्टीरियल एवं एंटी फंगल गुण होते हैं। इसे रात में सोने से पहले लगाकर हल्के हाथों से मसाज करने पर चेहरे में चमक आती है। इससे स्किन के पोर्स भरते हैं।
2. इसमें एंटी एजिंग तत्व भी होते हैं। इसलिए ये बुढ़ापे के असर को खत्म कर देता है। इसमें थोड़ा-सा विटामिन ई का तेल मिलाकर लगाने से स्किन के नए टिशूज बनते हैं। इससे त्वचा लंबे समय तक फ्रेश रहती है।
3. लौंग के तेल से चेहरे, गर्दन एवं हाथ-पैर की मसाज करने से झुर्रियां खत्म हो जाती हैं। इससे डेड स्किन निकल जाती है। इसे मुंहासे और फंगस भी ठीक होते हैं। हालांकि इसे सीधे प्रभावित स्थान पर न लगाएं।
5. चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए भी लौंग का तेल बहुत फायदेमंद साबित होता है। ये बेजान त्वचा को हील करता है। इसके रोजाना 5 मिनट तक चेहरे एवं गर्दन पर मसाज करने से पोरस में छिपी गंदगी दूर हो जाती है। साथ ही इसमें मौजूद पोषक तत्व त्वचा में मिलकर इसे स्वस्थ्य बनाता है।