NEW DELHI : कहते हैं भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है, ये कहावत अमेरिका की रहने वाली एक लड़की पर एकदम सही साबित हुई। जिसने दो बार लॉटरी का टिकट खरीद कर करोड़ों रुपये बैंक बैलेंस इकठ्ठा कर लिया।
अभी-अभी: सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान गरीब लड़कियों को शादी के लिए देगे 35 हजार रुपये और…
अमेरिका की रहने वाली 19 साल की रोजा डॉमिनिग्वेज ने लॉटरी के पांच टिकट खरीदे थे। एक टिकट की कीमत 320 रुपये थी। रोजा अक्सर लॉटरी की टिकट खरीदती हैं। पर कभी उनके साथ ऐसा नहीं हुआ कि एक हफ्ते में दो बार उनकी लॉटरी निकल आये और वो करोड़पति हो जाएं।
रोजा बताती हैं उन्हें लॉटरी का टिकट खरीदना अच्छा लगता है। वो अपनी किस्मत आजमाती हैं। लॉटरी की टिकट लेने के लिये रोजा हफ्तेभर पहले तो डॉलर जोड़ती हैं फिर जाकर लॉटरी टिकट ले आती हैं। इस बार जब वो पहली लॉटरी टिकट लेकर आईं तो उन्होंने एक लॉख डॉलर की रकम जीती।
रोजा ने जीती 4 करोड़ की रकम एक लाख डॉलर जीतने के बाद रोजा की खुशी को ठिकाना नहीं रहा। वो फिर से लॉटरी खरीदने के लिये लॉटरी की दुकान पर गईं और एक लॉटरी की टिकट खरीद कर लाईं। इस बार भी किस्मत उनके साथ थी और उन्हें फिर से पांच लाख डॉलर की लॉटरी जीती।
लॉटरी जीतने के बाद रोजा के बैंक में करीब 4 करोड़ 23 हजार रुपये प्रवेश कर चुके हैं। रोजा ने बताया कि वह इस रकम से शॉपिंग करेंगी और नई कार खरीदेंगी। इसके अलावा भी रोजा ने एक लंबी शॉपिंग लिस्ट तैयार रखी है। वो पूरे हफ्ते खूब शॉपिंग करेंगी और दोस्तों के साथ मस्ती करेंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal