भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं। अपने पहले ही मैच में इस युवा खिलाड़ी ने कमाल कर दिया था। पर्थ में खेले गए मैच में हर्षित ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी थी। अब राणा ने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को गुलाबी गेंद से परेशान किया है और दूसरे टेस्ट मैच से पहले चेतावनी दे दी है।
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। राणा ने दोनों पारियों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच छह दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। इस मैच से पहले हर्षित राणा ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चेतावनी दे डाली है।
एडिलेड ओवल में खेला जाने वाला दूसरा मैच डे-नाइट मैच है जो गुलाबी गेंद से खेला जाना है। राणा ने बता दिया है कि वह लाल गेंद के साथ-साथ गुलाबी गेंद से भी कमाल करने का दम रखते हैं। इस समय भारतीय टीम कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय मैच खेल रही है। ये मैच डे-नाइट है और राणा ने इस मैच में कमाल गेंदबाजी की है।
राणा का चौका
राणा ने पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में ट्रेविस हेड जैसे बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया था। ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ भी राणा ने अहम बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई और मध्य क्रम को अपना निशाना बनाया। उन्होंने जैक क्लेटन को आउट किया जो अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे। जैक ने 52 गेंदों की पारी में छह चौकों की मदद से 40 रन बनाए। ओलिवर डेविस बिना खाता खोले राणा का शिकार बने। कप्तान जैक एडवर्ड्स को भी राणा ने एक रन पर आउट किया। सैम हार्पर को उन्होंने खाता तक खोलने नहीं दिया।
राणा ने दो ओवर में विपक्षी टीम का पूरा खेल बिगाड़ दिया। उन्होंने जैक और ओलिवर को एक ही ओवर में आउट किया। इसके बाद अपने अगले ओवर में कप्तान और हार्पर को शिकार बनाया। राणा के अलावा आकाशदीप ने दो विकेट झटके। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिले।
सैम कोंस्टास का शतक
विपक्षी टीम से सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने शतक जमाया। उन्होंने 97 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्कों की मदद से 107 रनों की पारी खेली। उनके अलावा हेनन जैकब्स ने 60 गेंदों पर 61 रन बनाए। जैक क्लेटन ने 40 रन बनाए। जैक निसबेट ने 11 रनों की पारी खेली।