राज्यसभा के तीन चौथाई को कोरोना वैक्सीन की लग चुकी दोनों डोज, अगले माह तक शुरू हो सकता है मानसून सत्र

मानसून सत्र शुरू होने से पहले राज्यसभा के ¾ सदस्यों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. राज्यसभा सचिवालय के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कम से कम 179 राज्यसभा सदस्यों को संसद के मानसून सत्र से पहले पूरी तरह से वैक्सीन लगाई  गई है. जानकारी के मुताबिक उच्च सदन जिसमें वर्तमान में 232 सदस्य हैं, इसके 77% सदस्यों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं. वहीं 18 जून तक उपलब्ध आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो सदन के 39 और सदस्यों को पहली डोज भी मिल चुकी है. दूसरी तरफ लोकसभा के कम से कम 403 सदस्य जो 540 की वर्तमान संख्या का लगभग तीन-चौथाई हैं, उन्हें भी कोविड 19 वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी हैं. इसलिए अब उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने से कोविड गाइडलाइन के पालन के साथ मानसून सत्र शुरू हो सकेगा.

कोविड गाइडलाइन का पालन जरूरी

जानकारी के मुताबिक मानसून सत्र के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा. इस दौरान सभी सांसदों को मास्क लगा कर एंट्री करनी होगी साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखना होगा.

30 सांसदों ने नहीं दी वैक्सीन से संबंधी जानकारी

एक शीर्ष पदाधिकारी ने बताया कि संसद के कुछ सदस्य अभी तक अपनी दूसरी डोज कोविड 19 से संक्रमित होने की वजह से नहीं ले सके हैं. जबकि अन्य 30 सांसदों ने वैक्सीन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, फिर भी उनकी वैक्सीनेशन की स्थिति जानने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com