यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सोमवार को रायबरेली के दौरे पर हैं। जहां हरचंदपुर के प्यारेपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में उन्होंने बच्चों से मुलाकात की।
जैसे ही राज्यपाल विद्यालय के बाहर निकलीं उनके मिले ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता की पोल खोलकर रख दी।
ग्रामीणों ने राज्यपाल से कहा कि जिले में बिजली की अघोषित कटौती जारी है। सिंचाई के लिए नहरों में अभी तक पानी नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर मौजूद नहीं रहते हैं।
ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद राज्यपाल निरीक्षण करने त्रिपुला गौवंश विहार पहुंचीं और महिला थाने पहुंचकर उसका निरीक्षण किया।