सिरसा (सतनाम) : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सिरसा आएंगे। राजस्थान में चुनावी रैली में जाने के लिए सिरसा से होकर जाएंगे।प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे सिरसा एयरफोर्स स्टेशन पर लैंड करेंगे। इसके बाद यहां से हेलीकाप्टर के जरिए राजस्थान के तारानगर में रैली को सम्बोधित करेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री का सिरसा में कोई कार्यक्रम नहीं है। राजस्थान चुनाव प्रचार के लिए जाना है।