राजस्थान के जयपुर स्थित जवाहर नगर मोहल्ले में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने दिल झकझोर कर रख दिया। एक युवक ने किशोरी के साथ टिकटॉक पर वीडियो बनाया।

इसके बाद वीडियो वायरल हुआ तो किशोरी के भाई ने देखा। गुस्से में किशोरी के भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आरोपी युवक को निर्वस्त्र कर बेल्ट से जमकर पीटा और निर्वस्त्र मोहल्ले में घुमाया। इतना ही नहीं किशोरी के भाई ने इसका भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
अगले दिन टिकटॉक वीडियो बनाने वाले युवक ने खुद के निर्वस्त्र पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा तो परिजनों समेत थाने पहुंचा। पीड़ित युवक ने किशोरी के भाई समेत तीन नामजद व अन्य के खिलाफ आईटी एक्ट एवं मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया।
वहीं किशोरी के भाई की ओर से भी पीड़ित युवक के खिलाफ एससी-एसटी व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है। वीडियो बनाने वाला युवक टीला नंबर पांच और किशोरी टीला नंबर तीन के निवासी हैं।
दोनों लोगों की पहचान जवाहर नगर स्थित एक होटल में काम के दौरान जान पहचान हुई थी। शुक्रवार को युवक ने किशोरी के साथ टिकटॉक पर वीडियो बनाया था।
शानिवार को पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मारपीट कर पिटाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मोबाइल से वीडियो बनाने वाला आरोपी अभी भी फरार है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal