राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वेकेंसी, तुरंत करे आवेदन

राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने का बेहतरीन अवसर है। दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती में कई विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 918 खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक एवं योग्य केंडिडेट इस भर्ती के लिए आधिकारिक पोर्टल rpsc.rajasthan.gov.in के जरिये 21 दिसंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2020 है।

शैक्षणिक योग्यता:
राजस्थान लोक सेवा आयोग के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ-साथ UGC NET/ SLET/SET परीक्षा पास होना जरूरी है।

आयु सीमा:
RPSC Assistant Professor Recruitment 2020 के लिए अप्लाई कर रहे केंडिडेट की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क:
इन पदों पर अप्लाई करने वाले सामान्य वर्ग तथा अन्य प्रदेशों से संबंधित कैंडिडेट्स को 350 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। जबकि OBC वर्ग के कैंडिडेट्स को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अतिरिक्त SC/ST श्रेणी के कैंडिडेट्स को 150 रुपये फीस देनी होगी। 

चयन प्रक्रिया:
इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

ऐसे करें आवेदन:
RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 21 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पूर्व अप्लाई करने की प्रक्रिया 9 नवंबर से 8 दिसंबर, 2020 तक थी। जिन कैंडिडेट्स ने पहले अप्लाई किए हैं, उन्हें दोबारा अप्लाई करने की आवश्यकता नहीं है। 

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: https://rpsc.rajasthan.gov.in/

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com