राजस्थान का वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विधानसभा में पेश कर रही हैं. राजे ने अपने बजट भाषण की शुरुआत अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान राज्य को मिले पुरुस्कारों का जिक्र किया.
उन्होंने यह भी दौहराया कि उन्हें प्रदेश की बागडोर खस्ताहाल में मिली और इसके बावजूद उनकी सरकार प्रदेश को लगातार विकास की ओर अग्रसर कर रही हैं. राजे ने अपने बजट भाषण में उच्च शिक्षा के लिए 1399 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा, करौली और धौलपुर में इंजीनियरिंग कॉलेजों की स्थापना के साथ स्टूडेंट़स के लिए ई-लैब, स्मार्ट साइंस लैब, हॉस्टलों के लिए 5596 करोड़ का प्रावधान भी रखा है.
पीएम मोदी के तीन-तीन बार रोड शो, सपा के काम का ही नतीजा हैं: डिंपल
बजट भाषण के बीच में एक घंटे में दो बार सदन में हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा की टोकाटोकी से भाषण के बीच टोका-टाकी पर अध्यक्ष ने उन्हें अगली बार बाहर निकालने की चेतावनी दी. इस पर नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ऐतराज जताया. उन्होंने आसन के व्यवहार को निंदनीय बताया. मामले को लेकर भाजपा औार कांग्रेस के बीच हुई नोंक-झोक से बजट भाषण कुछ देर के लिए बाधि रहा. इससे पूर्व विधानसभा पहुंचने पर राजे को उनके जन्मदिन की बधाई देने वाले मंत्रियों और नेताओं में होड़ दिखी. राज्य बजट पेश करने से पहले विधानसभा अध्यक्ष कैलाश चन्द्र मेघवाल ने भी राजे को अपने और सदन की ओर से जन्मदिन की बधाई दी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal