राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की तस्वीर लगाने के निर्देश दिए गए हैं. दरअसल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के कमरे के बाहर सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे नेताओं की तस्वीर लगती है. यह तस्वीर उसी दिन लगाई जाती है जिस दिन नया प्रदेश अध्यक्ष प्रभार ग्रहण करता है. हालांकि इस बार ऐसा नहीं हो सका क्योंकि सचिन पायलट बागी थे.
प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे गोविंद सिंह डोटासरा ने स्टाफ को निर्देश दिए कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान के बगल में सचिन पायलट की तस्वीर लगाई जाए. सचिन पायलट के वापस लौट आने के बाद कांग्रेस के विधायक एक बार फिर से पायलट के करीबी बनना चाहते हैं. नए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बारे में कहा जाता है कि उन्हें शिक्षा मंत्री बनाने में पायलट का बड़ा योगदान रहा है.
डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस दफ्तर की देखभाल के लिए तीन लोगों की कमेटी भी बनाई है. उन्होंने कहा है कि सरकार में जो भी पद दिए जाएंगे, वो निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही दिए जाएंगे. डोटासरा ने पूरे दफ्तर का निरीक्षण किया और कहा कि जितने भी गैर जरूरी सामान हैं इन्हें मुख्यालय से बाहर भेजा जाए. डोटासरा ने निरीक्षण में पाया कि 15- 15 साल पुराने बायोडाटा के ढेर लगे हुए हैं. दफ्तर में कुर्सियां टूटी हुई हैं और मेज उल्टे पड़े हुए हैं.
डोटासरा सोमवार को सीकर के दौरे पर जा रहे हैं. 35 दिनों की बंदी के बाद विधायक और मंत्री अपने क्षेत्र के दौरे पर निकले हुए हैं. डोटासरा के अनुसार वहां से लौटने के बाद प्रदेश कांग्रेस दफ्तर का कायाकल्प किया जाएगा.