जयपुर: राजस्थान के एक मंत्री की फोटो काफी वायरल हो रही है. ये फोटो सड़क पर मंत्री जी के पेशाब करने की है. जिस रास्ते पर ये फोटो खींची गई, वो झालाना बाईपास का मुख्य मार्ग है. खबर है कि ये वायरल फोटो मंत्री कालीचरण सराफ की है. सोशल मीडिया पर ये फोटो आते ही लोग इसे खूब शेयर-रिशेयर कर रहे हैं.
फोटो में चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ की गाड़ी भी खड़ी दिखाई दे रही है. विपक्ष ने भी इस फोटो पर चुटकी ली है. विपक्ष नेता गोविंद डोटासरा ने कहा है कि मंत्री जी ने स्वच्छता का माखौल उड़ाया है. उन्होंने ये भी पूछा कि क्या अब नगर निगम, मंत्री जी पर पैनल्टी लगाएगा. मामले के तूल पकड़ने के बाद कालीचरण ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि वे पिछले एक महीने से सरकार की एक योजना का प्रचार करने के लिए राज्यभर में घूम रहे थे.
जिससे वे बीमार हो गए. बाथरूम ना मिलने पर उन्होंने खुले में पेशाब की. बता दें कि ये फोटो ऐसे समय में सामने आई है जब जयपुर नगर निगम शहर को स्वच्छ भारत अभियान में टॉप पर लाने की कोशिशों में जुटा है. वहां नियम है कि अगर कोई व्यक्ति सड़क पर पेशाब करते पकड़ा जाए तो उस पर 200 रुपये का जुर्माना लगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal