केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) हिंसा मामले में कहा है कि कुछ राजनीतिक दल युवाओं को हिंसा के लिए उकसा रहे हैं.

अश्विनी कुमार चौबै ने कहा कि छात्र घृणा के लिए नहीं हैं. अहिंसा सबसे बड़ा धर्म है. अहिंसा से ही हम इस राष्ट्र को आगे ले जा सकते हैं. जेएनयू में हुई हिंसा अस्वीकार्य है. सच सामने आ चुका है. नकाब के पीछे वामपंथी लोग थे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने अपने लोगों को ही पीटा था.
गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में भड़की हिंसा की पूरी प्लानिंग की गई थी. इस हिंसा के लिए एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया और इसी के जरिये लोगों को जोड़ा गया था.
दिल्ली पुलिस ने इस ग्रुप के 7 और लोगों की पहचान की है जिन पर हिंसा में शामिल होने का आरोप है. इससे पहले 37 लोगों की पहचान की जा चुकी है. ऐसे में व्हाट्सअप ग्रुप में शामिल कुल 60 में से 44 लोगों की अब तक पहचान हो चुकी है. पुलिस इसे आधार मान कर अपनी तफ्तीश पर काम कर रही है.
जेएनयू हिंसा को बेनकाब करने के लिए एक स्टिंग ऑपरेशन किया था. इसमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई थीं जिसे दिल्ली पुलिस ने भी माना है और अपनी जांच का हिस्सा बनाया है.
स्टिंग में यह बात भी सामने आई थी कि हिंसा की योजना एक व्हाट्सएप ग्रुप में बनी थी. यूनिटी अगेंस्ट लेफ्ट नामक इस ग्रुप से जुड़े 44 लोगों की पहचान क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने कर ली है. क्राइम ब्रांच के अनुसार इन आरोपियों को जल्द नोटिस भेजा जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal