राजनाथ सिंह के बयान पर भड़का चीन, ग्लोबल टाइम्स ने कही ये बात…

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा चीन के मसले पर बीते मंगलवार को लोकसभा में कुछ अहम बयान दिए गए हैं. केवल इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने इस दौरान चीन को चेतावनी भी दी कि भारतीय सेना हर मुश्किल के लिए तैयार है. अब इसी को लेकर चीनी मीडिया ने अपना रिएक्शन दिया है. जी दरअसल इस पर ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि ‘भारत के रक्षा मंत्री का बयान उकसाने वाला है और इससे सीमा पर सर्दियों में तनाव बहुत बढ़ सकता है.’ हाल ही में चीनी सरकार के अखबार ने एक्सपर्ट्स के हवाले से कहा है कि, ‘लद्दाख सीमा पर मसला जल्द सुलझना मुश्किल है.’

केवल यही नहीं बल्कि ऐसा भी कहा गया है कि इस तरह का बयान देकर भारत के रक्षा मंत्री अपने लोगों को ये भरोसा दिलाना चाहते हैं कि उनकी सेना और सरकार तैयार है. लेकिन सच ये है कि भारत के कारण ही ऐसी परिस्थिति बनी है. इसके अलावा ग्लोबल टाइम्स ने यह भी लिखा है कि, ‘भारत को समझ में आया है कि सर्दियों में उसके लिए मुश्किल होने वाली है और वो चीन के खिलाफ युद्ध नहीं कर सकते हैं. इसके लिए चीन ने भारत की गिरती जीडीपी, बेरोजगारी की समस्या का हवाला दिया है.’ जी दरअसल चीनी मीडिया का यह कहना है कि, ‘जिस तरह भारत की सेना पाकिस्तान सीमा पर छोटी-छोटी लड़ाईयों में लगी रहती है, वैसी ही स्थिति चीन बॉर्डर पर बन सकती है. ऐसे में चीनी सेना को तैयार रहना चाहिए.’

इसके अलावा यह भी आरोप लगाया गया है कि भारत के रक्षा मंत्री ने सीमा के हालात का सारा आरोप चीन पर लगा दिया और समझौता तोड़ने की बात कही. ग्लोबल टाइम्स ने अपने द्वारा लिखा है कि भारत को ऐसा लग रहा है कि अगर उसके सैनिक लंबे वक्त तक चीनी सीमा पर टिके रहेंगे तो ये युद्ध शांति की तरफ अग्रसर होगा. यही वजह है कि भारत इस तरह की बातें कर रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com