राजधानी, शताब्दी के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, ट्रेन होगी लेट, तो आएगा रेलवे का SMS
राजधानी, शताब्दी के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, ट्रेन होगी लेट, तो आएगा रेलवे का SMS

राजधानी, शताब्दी के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, ट्रेन होगी लेट, तो आएगा रेलवे का SMS

 राजधानी और शताब्दी ट्रेन के यात्रियों को उनकी निर्धारित ट्रेन के एक घंटा से ज्यादा लेट होने की स्थिति में एसएमएस भेजा जाएगा. अभी सिर्फ वेटिंग लिस्ट के यात्रियों के टिकट कंफर्महोने पर उन्हें एसएमएस भेजा जाता है. इस प्रोजेक्ट में शामिल रेलवे मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी राजधानी व शताब्दी ट्रेनों में यह एसएमएस सेवा शनिवार से शुरू हो गई. इसे चरणबद्ध तरीके से अन्य ट्रेनों में लागू किया जाएगा. 

राजधानी, शताब्दी के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, ट्रेन होगी लेट, तो आएगा रेलवे का SMS

रेलवे की सूचना तकनीक इकाई, रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) द्वारा यात्रियों को एसएमएस सुविधा मुहैया कराई जाती है. अधिकारी ने कहा, इस सुविधा का उपयोग करने के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन स्लिप में अपना मोबाइल नंबर लिखने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा, यात्रियों की सुविधा के लिए यह सेवा शुरू की गई है. इसका खर्च रेलवे वहन करेगी. कुछ राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में इसका पहले ट्रायल किया गया था. अधिकारी ने बताया कि इसके ट्रायल में कुछ दिक्कतें सामने आई थीं, जिसे सुलझा लिया गया है. अब यह सेवा सभी राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में उपलब्ध है.

ट्रेन लेट होने की कई वजह

पूरे देश में 25 राजधानी और 26 शताब्दी जोड़ी ट्रेनों की आवाजाही होती हैं. रेलवे ने हालांकि समय की बचत के लिए कई ट्रेनों की गति बढ़ाई है. इसके बावजूद भी कुछ ट्रेनें कुछ वजहों से विलंब से चल रही हैं. ट्रैक के मरम्मत कार्य की भी वजह से देरी हो रही है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com