अमेरिका में 25 साल की एक लड़की और उसकी मां को बेकर की गलती चलते अजीबो-गरीब हालात का सामना करना पड़ा। मां ने अपनी बेटी के 25वें जन्मदिन पर कार्टून चैनल डिज्नी के चरित्र पॉलीनेशियन राजकुमारी ‘मोआना’ के चित्र वाले केक का ऑर्डर दिया था। लेकिन बेकर ‘मोआना’ को मारिजुआना (नशीला पदार्थ) समझ बैठा।
यह केक देखकर केंसली डेविस और उसकी मां हैरान रह गई। लेकिन केंसली बेकर पर नाराज होने के बजाय इसके साकारात्मक पक्ष को लेते हुए केक के फोटो को फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अखबारों की सुर्खियों में भी छा गया।