विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को इटली में शादी की थी. शादी के बारे में बहुत कम लोगों को ही बताया गया था. जहां कहा जाता है कि आदित्य चोपड़ा और शाहरुख खान को इसके बारे में पहले से पता था, वहीं अनुष्का के साथ ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में काम कर चुके रणबीर कपूर इस बात से अंजान थे. उन्होंने यह बात ट्विटर पर चैट के दौरान बताई.
गुरुवार को रणबीर ने ट्विटर पर #ChatWithRanbir सेशन में हिस्सा लिया और अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया. यह चैट वो अपने फैन क्लब के द्वारा कर रहे थे.
उनके एक फैन ने पूछा कि Virushka की शादी रणबीर के ‘चन्ना मेरेया’ गाने के बगैर अधूरी थी. इस पर उन्होंने कहा- मुझे बुरा लगा क्योंकि मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन मुझे खुशी हुई क्योंकि अनुष्का को मैंने इतना खुश और खूबसूरत कभी नहीं देखा था.
एक दूसरे जवाब में उन्होंने मजाक करते हुए कहा- मैं अपने हाथों में मेहंदी लगाकर इंतजार कर रहा था, लेकिन उन्होंने मुझे बुलाया नहीं.
रणबीर को उनकी शादी का न्योता भले ही ना मिला हो, लेकिन 26 दिसंबर को मुंबई में होने वाले रिसेप्शन में हम उन्हें जरूर देख सकते हैं. 26 दिसंबर को रिसेप्शन के बाद विराट और अनुष्का साउथ अफ्रीका चले जाएंगे. वहां विराट का मैच है. न्यू ईयर वहां सेलिब्रेट करने के बाद अनुष्का भारत आ जाएंगी. जनवरी के पहले हफ्ते में वो शाहरुख के साथ एक फिल्म और वरुण धवन के साथ ‘सुई धागा’ पर काम शुरू कर देंगी.
21 दिसंबर को दिल्ली के ताज होटल के दरबार हॉल में रिसेप्शन देने के बाद विराट और अनुष्का 22 दिसबंर को मुंबई लौट गए. एयरपोर्ट से वो सीधे अपने वर्ली वाले नए घर में गए. दिल्ली रिसेप्शन में पीएम नरेंद्र मोदी, सुरेश रैना, शिखर धवन और गौतम गंभीर ने शिरकत की थी.