हिंदू धर्म में होली, दीवाली के बाद रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. राखी भाई-बहन के प्रेम के अटूट बंधन का प्रतीक है. इस खास पर्व पर बहनें अपने भाई के तिलक कर, कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं तथा भाई उन्हें जीवनभर रक्षा का वचन देते है.
29 साल बाद बन रहा है ऐसा योग
हर साल रक्षाबंधन का त्यौहार सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है, परंतु इस बार यह पावन पर्व सावन के आखिरी सोमवार यानि 3 अगस्त को मनाया जाएगा तथा इस बार का योग इसलिए भी विशेष है क्योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि और दीर्घायु आयुष्मान का शुभ संयोग बन रहा है. इस संयोग में होती है सारी मनोकामनाएं पूरी।
रक्षाबंधन मुहूर्त 2020
राखी बांधते समय भद्रा का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि कहते हैं कि रावण की बहन भद्रा ने उसे भद्रा काल में ही राखी बांधी थी. जिससे रावण का विनाश हुआ. 3 अगस्त को भद्रा सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर समाप्त होगा.
राखी का त्योहार सुबह 9 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. दोपहर को 1 बजकर 35 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 35 मिनट तक बहुत ही शुभ समय है. इसके बाद शाम को 7 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 9.30 के बीच में भी अच्छा मुहूर्त है.
रक्षाबंधन के समय मंत्रोच्चारण
ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महबल:।
तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।