दक्षिण-पूर्वी इंग्लैंड स्थित बर्कशायर के मैडेनहेड से हाल ही में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहाँ पर एक महिला सेक्स के दौरान बिस्तर से गिरकर चोटिल हो गई और फिर उसने गुस्से में आकर बेड बनाने वाली कंपनी पर केस दर्ज किया था. जी हाँ… बाद में वो महिला ये केस को हार गई है और उसे मुआवजा नहीं दिया गया.
जिसने भी इस अजीबोगरीब मामले के बारे में सुना वो हैरान हो गया. सूत्रों की माने तो साल 2013 में पीड़ित महिला अपने साथी के साथ बेड पर यौन संबंध बना रही थी, तभी वो अचानक जमीन पर गिर गई जिसके चलते उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं. इस घटना के बाद गुस्साई महिला ने बेड बनाने वाली एक कंपनी के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करवाया और हर्जाने की मांग की.
सुबह के समय सम्भोग करने से होते हैं ऐसे 4 हैरान कर देने वाले फयादे , जिसे जानकर आप शायद जायेंगे चौंक
इस 46 वर्षीय पीड़ित महिला ने बेड बनाने वाली कंपनी पर आरोप लगाया था कि ‘उनके द्वारा बनाए गए बेड में गड़बड़ी थी’. इतना ही नहीं इस महिला ने इसके एवज में बेड कंपनी से 7 अंकों की राशि की मुआवजे के तौर पर मांग की. लेकिन अंत में लंदन के हाई कोर्ट में पीड़ित महिला की इस याचिका पर सुनवाई के दौरान जज बैरी कोटर ने कहा कि ‘यह एक ट्रैजिक एक्सीडेंट है, जो किसी के साथ भी हो सकता था.’ इसके बाद जज ने महिला को मुआवजा देने से भी इंकार कर दिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal