बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने एक अलग ही अंदाज में मदर्स डे विश किया। उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए एक खास वीडियो शेयर किया।

अदा शर्मा ने अपनी मां के साथ मिलकर एक मजेदार वीडियो बनाया। अदा शर्मा ने वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
इस वीडियो में वह पैरों के साथ हैरान कर देने वाले योगा मूव्स करते दिख रही है। इस वीडियो की शुरुआत में देखकर लोग उनकी फ्लैग्जिबिलिटी देखकर चौंक गए लेकिन वीडियो के अंत में मजेदार खुलासा हुआ। अंत में पता चला कि वह टफ योगा मूव्स अदा ने नहीं उनकी मां ने किेए थे।
अदा शर्मा मुख्य रूप से हिंदी और तेलुगु भाषा की फिल्मों में अभिनय करती है। इन्होंने ने विक्रम भट्ट निर्देशित 1920 से हिन्दी फिल्मों में डेब्यू किया था। हंसी तो फंसी से इन्हें अच्छी पहचान मिली।
इसके अलावा अदा हम है राही कार के, हार्ट अटैक, सन ऑफ सत्यमूर्ती, राणा विक्रम, सुब्रम्णयम फोर सेल, गर्रम, कमांडो 2, कमांडो 3, चार्ली चेप्लिन 2, कल्कि, बायपास रोड में दिखाई दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal