कोरोना काल के बीच उत्तर प्रदेश में एक साथ कई पीपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया. दरअसल, योगी सरकार ने शनिवार देर रात प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 39 अधिकारियों का तबादला कर दिया. सभी के नामों की लिस्ट नीचे दी गई है.
हालांकि, बीते महीने योगी सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक लगाई थी. इसमें आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस समेत सभी कर्मियों के ट्रांसफर पर रोक शामिल है. 2020-2021 में कोरोना महामारी के चलते अग्रिम आदेशों तक तबादले पर रोक लगाया गया था.
आदेश में कहा गया था कि वर्ष 2020-21 में कोरोना महामारी के चलते अग्रिम आदेश तक ट्रांसफर पर रोक रहेगी. इसके अलावा सेवानिवृत्ति (रिटायरमेंट), मृत्यु, बीमारी, प्रोन्नति (प्रमोशन), त्यागपत्र (इस्तीफा), निलंबन, बर्खास्तगी से खाली पदों को अनुमोदन लेकर ही तैनाती मिलेगी. अपरिहार्य स्थिति में मुख्यमंत्री से बिना अनुमोदन नहीं होगा कोई भी स्थानांतरण
उत्तर प्रदेश में प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) में शनिवार देर रात बड़ा फेरबदल किया गया है. प्रांतीय पुलिस सेवा के 39 अपर पुलिस अधीक्षक अफसरों का शनिवार देर रात तबादला कर दिया गया.
पीपीएस के अधिकारियों के तबादले में 39 अपर पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) का ट्रांसफर किया गया है और इन्हें नई जगह तैनाती दी गई है. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें जांच एजेंसियों से लेकर फील्ड में तैनात रहे अधिकारी शामिल हैं.
खास तौर पर कई एएसपी यातायात का तबादला किया गया है. माना जा रहा है कि इस बड़े फेरबदल के बाद अब पुलिस के कुछ अधिकारियों का भी तबादला हो सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
