योगी सरकार के फैसले के बाद भी नहीं माफ हुआ यूपी के किसानों का कर्ज़?

उत्तर प्रदेश में कर्ज माफी के ऐलान के बाद से देशभर में किसानों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है. महाराष्ट्र से लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान से लेकर गुजरात तक किसान कर्ज माफी और दूसरी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि यूपी में कर्जमाफी की घोषणा के बाद क्या किसानों का कर्ज माफ हो गया?

योगी सरकार के फैसले के बाद भी नहीं माफ हुआ यूपी के किसानों का कर्ज़?

यूपी के किसानों की मानें तो दरअसल अभी कर्ज माफी के ऐलान के अलावा कुछ नहीं हुआ. जिसके चलते किसान निराश हैं और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. किसान बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिल पा रही है. किसानों की मानें तो बैंकों का कहना है कि अभी तक ऊपर से कोई आदेश नहीं आया है.

सूबे की कमान सभालते ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली कैबिनेट बैठक में ही कर्ज माफी का प्रस्ताव पास कर दिया. सरकार ने यूपी के किसानों का 36 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज माफ करने का फैसला किया. किसानों के 1 लाख तक तक के कृषि ऋण माफ करने का ऐलान किया गया. मगर, सरकार बनने के ढाई महीने बीत जाने के बाद भी किसानों का ऋण माफ नहीं हो सका. 

चंदौली के किसानों को योगी सरकार के फैसले के बाद कर्ज से मुक्ति मिलने की एक उम्मीद जगी थी. नियामताबाद के किसान अरुण सिंह ने बताया कि पिछले साल खेती के लिए एक लाख सोलह हजार का कर्ज लिया था. सरकार ने कर्जमाफी की घोषणा की तो लगा राहत मिल जाएगी. लेकिन बैंक ने अब तक कर्ज माफ नहीं किया. वहीं किसान अजय सिंह पर कृषि ऋण है. अजय का दुख ये है कि पुराना कर्ज माफ नहीं हुआ, ऐसे में नई फसल की बुआई भी उनके लिए चुनौती बनी हुई है.

इलाके के दूसरे किसानों का भी कुछ ऐसा ही हाल है. ऐसे में सवाल ये भी है कि एक तरफ किसान कर्ज माफी की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आये हैं तो दूसरी तरफ कर्ज माफी के ऐलान के बाद यूपी के किसानों बेहाल हैं, तो उनकी मुश्किल कब दूर होगी. क्योंकि किसानों को कागजों के बाद अब हकीकत में कर्ज माफ होने का इंतजार है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com