ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर जनरल कोच में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री ने जनरल कोच में बच्चे को जन्म दिया। महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद ‘ऑपरेशन मातृशक्ति’ के तहत रेलवे पुलिस और कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। यह पूरा घटनाक्रम रेलवे की सतर्कता और मानवीय प्रयासों का उदाहरण बना।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री ने जनरल कोच में बच्चे को जन्म दिया। यह पूरी घटना उस वक्त घटी जब ट्रेन स्टेशन के नजदीक थी और महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। समय रहते रेलवे पुलिस और कर्मचारियों की सक्रियता ने न सिर्फ एक बड़ा हादसा टाल दिया, बल्कि ‘ऑपरेशन मातृशक्ति’ के तहत महिला को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाकर नवजात की जान भी बचाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला का नाम रोशनी है और वह मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बेलखेड़ी गांव की निवासी है। वह निजामुद्दीन से दमोह की ओर ट्रेन से सफर कर रही थी। जैसे ही ट्रेन ग्वालियर स्टेशन के पास पहुँची, रोशनी को अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। यात्रियों ने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जीआरपी और महिला स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए जनरल कोच में पहुंचकर हालात को संभाला।

स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही महिला को सावधानीपूर्वक उतारकर ग्वालियर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और खतरे से बाहर हैं।

रेलवे पुलिस द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन मातृशक्ति’ योजना के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। इस योजना का उद्देश्य महिला यात्रियों को यात्रा के दौरान सुरक्षा और त्वरित सहायता प्रदान करना है। ग्वालियर जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि इस योजना के तहत स्टेशनों पर विशेष महिला सहायता टीमें तैनात की गई हैं, जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देती हैं। घटना के दौरान स्टेशन पर भीड़ होने के बावजूद रेलवे पुलिस और कर्मचारियों ने संयम और संवेदनशीलता के साथ पूरे घटनाक्रम को संभाला और मानवता का उदाहरण पेश किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com