योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में होगा अहम फैसला आज से प्राइवेट दफ्तरों में 33 फीसदी तक स्टाफ की अनुमति मिलेगी

कोरोना वायरस महासंकट के बीच लॉकडाउन 3.0 में कई जगह छूट दिया जाना शुरू हो गया है. इस सबके बीच राज्य सरकारें अलग-अलग तरह से तैयारी कर रही हैं. आज उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक होनी है, जिसमें कई अहम फैसले हो सकते हैं.

दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर ये कैबिनेट बैठक होगी. जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री अपने-अपने क्षेत्र से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. इस दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत से कुछ हदतक ढील शुरू हो गई है. इस दौरान सरकारी कामकाज शुरू हो गया है, प्राइवेट दफ्तरों में 33 फीसदी तक स्टाफ की अनुमति है.

इसके अलावा सड़क निर्माण, हाइवे निर्माण, मनरेगा जैसे प्रोजेक्ट को भी शुरू कर दिया गया है, ताकि मजदूरों को काम मिल सके.

बीते दिनों प्रदेश सरकार की ओर से प्रवासी मजदूरों, अन्य श्रमिकों के लिए आर्थिक मदद दी गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि मजदूरों को 1-1 हजार रुपये की मदद दी जा रही है.

बता दें कि राज्य सरकार की ओर से बाहर फंसे मजदूरों को वापस लाने का काम भी शुरू हो गया है. पहले कोटा में फंसे हुए बच्चों को लाया गया और उसके बाद अब मजदूरों का लाने का काम चल रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com