योगी बाबा आप मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी क्यों खिलाते हो: आप सांसद संजय सिंह

दिल्ली की सत्ता में 21 साल बाद वापस लौटने के लिए पूरा जोर लगा रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनाव प्रचार के लिए मैदान में स्टार प्रचारकों की भारी फौज उतार दी है. स्टार प्रचारकों में शामिल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली में पांच जनसभाएं कर पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे.

सीएम योगी की रैली से पहले सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने ट्वीट कर सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें जनता को यह बताना चाहिए कि स्वामी चिन्मयानंद से उनका क्या रिश्ता है.

पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया है, “योगीजी आज दिल्ली आ रहे हैं, योगीजी दिल्ली वालों को जरूर बताना कि चिन्मयानन्द से आपका क्या रिश्ता है? मासूम बच्चों ने गोरखपुर में दम क्यों तोड़ दिया? बाबा ये भी बताना मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी क्यों खिलाते हो?”

गौरतलब है कि यूपी के सीएम योगी दिल्ली के करावल नगर, आदर्श नगर, नरेला, रोहिणी और बादली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. दिल्ली में योगी आदित्यनाथ की 12 जनसभाएं होनी हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और श्याम जाजू भी जनसभाएं करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ द्वारका और उत्तम नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सदर बाजार, चावड़ी बाजार और करोल बाग में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी लक्ष्मीनगर, कृष्णा नगर, विश्वास नगर और शाहदरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रकाश जावड़ेकर और श्याम जाजू भी दो-दो जनसभाएं करेंगे. बता दें कि भाजपा ने उन क्षेत्रों में योगी आदित्यनाथ की सभा का कार्यक्रम तैयार किया है, जिन क्षेत्रों में पूर्वांचली मतदाताओं की संख्या अधिक है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com