लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था से परेशान हो कर बड़ा फैसला लिया है. आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि वह स्वयं उत्तरप्रदेश की कानून व्यवस्था संभालेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई भी समझौता अब नहीं किया जाएगा.

राज्य की कानून व्यवस्था को हर सूरत में सुचारु रूप से चलाने के लिए काम किया जाएगा. योगी आदित्यनाथ ने यह सभी बात गोरखपुर में की. वह शनिवार को गोरखपुर के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सहारनपुर और संभल में हुई वारदातों के बाद से सरकार की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई थी. इस लिए कानून व्यवस्था का भार अब वह खुद संभालेंगे. कुछ लोग है जिनकी आदते अभी सुधरी नहीं है. उन्हें सुधारने की जरूरत है.
गवर्नर राम नाइक ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को क्लीन चिट दी है साथ ही कहा है कि योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्री इस मामले में गंभीरता से पहल कर रहे है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
