18 दिसंबर से योगनगरी से दक्षिण भारत की मंदिरों के दर्शनों के लिए संचालित होगी ट्रेन
ट्रेन से कन्या कुमारी तक 11 दिन की होगी यात्रा
योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से दक्षिण भारत के मंदिरों के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी की ओर से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से कन्याकुमारी तक संचालित होगी। ट्रेन योगनगरी रेलवे स्टेशन से 18 दिसंबर को चलेगी, जो कि 28 दिसंबर को कन्याकुमारी पहुंचेगी। ट्रेन में यह यात्रा 11 दिन में पूरी हो सकेगी।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा के मुताबिक भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी दर्शन कर सकेंगे। इस ट्रेन में कुल 767 बर्थ होंगे। जिसमें दो एसी (कुल 49 सीटें), तीन एसी (कुल 70 सीटें) और स्लीपर (कुल 648 सीटें) होंगी। ट्रेन में नाश्ता,दोपहर और रात्रि का भोजन मिलेगा। एसी और नान एसी बसों से स्थानीय स्तर पर भ्रमण करवाया जाएगा। इस ट्रेन में 2100, 19800, 35400, 33950, 47000, 45260 रुपये के अलग-अलग पैकेज हैं। इसमें 1018 रुपये ईएमआई प्रतिमाह की सुविधा भी है। इस ट्रेन में आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।
ट्रेन का ये रहेगा रूट
ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश से हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन, प्रतापगढ़, प्रयागराज जंक्शन मानिकपुर सतना होते हुए दक्षिण भारत पहुंचेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal