हॉलीवुड की फिल्मों के निर्माता हार्वे विंस्टिन इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है. आप सभी को पता ही होगा कि हॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने हार्वे विंस्टिन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है और साथ ही कुल 85 महिलाओं ने भी हार्वे विंस्टिन पर यौन शोषण का आरोप लगाया हैं. इन सभी आरोंपो के बाद हार्वे विंस्टिन को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बीते कल हार्वे को जमानत पर रिहा कर दिया गया. हॉलीवुड के इस निर्माता की नजर केवल हॉलीवुड ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की भी अभिनेत्रियों पर थी. जी हाँ, हार्वे विंस्टिन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या रॉय को अकेले में मिलना चाहते थे.
जी हाँ, उन्होंने कई बार यह डिमांड सामने राखी थी कि एक बार ऐश्वर्या उनसे अकेले में मिल ले. यह बात तब सामने आई जब ऐश्वर्या रॉय की मैनेजर सिमोन ने खुलकर अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने बताया कि जब वह ऐश्वर्या रॉय की मैनेजर हुआ करती थी तब उन्हें कई बार हार्वे विंस्टिन ने साल कर यह कहा था कि वह एक बार ऐश्वर्या से उनकी मुलाक़ात करवा दें वो भी अकेले में. हार्वे विंस्टिन के कई बार कहने पर भी जब सिमोन नहीं मानी तो उन्होंने सिमोन को धमकाया और उसी वक्त सिमोन समझ गई कि हार्वे क्या चाहते हैं.