शादी और प्राइवेट पार्टीज में डांस करने वाली डांसर नेहा काफी फेमस है. लोगो को उनका डांस काफी ज्यादा पसंद आता है. इसी वजह से लोग उन्हें भोजपुरी शाकिर भी कहते है. नेहा कैबरे स्टाइल में बेहद ही कम कपडे पहन कर प्राइवेट पार्टीज और कंपनी मीट में भोजपुरी और इंग्लिश गांव पर डांस करती है.
प्रत्यूषा की आखिरी शॉर्ट फिल्म होगी रिलीज, मौत से ऐन पहले की थी शूटिंग
जहाँ नेहा के डांस पर लोग पैसे उड़ातें नज़र आते है. साथ ही कई बार तो ये लग नेहा के साथ स्टेज पर डांस तक करने पहुच जाते है. बिहार, झारखण्ड और UP सहित देश के कई राज्यो में नेहा की काफी ज्यादा डिमांड है.
रिलीज से पहले ही ‘बाहुबली 2’ ने तोड़ डाला रिकॉर्ड
इसके अलावा नेहा के कई डांसिंग वीडियोस यूट्यूब पर वायरल है. जिसमे आप नेहा के शानदार डांस को देख सकते है. नेहा अपने स डांस परफॉरमेंस के लिए लाखो रूपए चार्ज करती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal