व्यस्त दिनों में यहां रोज करीब 2 हजार लोग आते हैं। इसके 4 मीटर लबे काऊंटरों पर पनीर तथा दूध फिर से बिकता है। हालांकि, बर्फ की सिल्लियों वाले फ्रिज का स्थान अब कूलिंग की नई तकनीक ने ले लिया है। स्वच्छता के कारणों से गायों को अब ग्राहकों के सामने नहीं दुहा जाता और फिल्म फाऊंटेन में भी दूध नहीं पानी बहता है।