यूं तो दुनिया में कई शहर बेहद खूबूसूरत हैं, लेकिन यदि आपको कुछ अलग और बहुत ही सुंदर कुछ देखना है तो आपको जीवन में एक बार इस शहर को जरूर घूमना. ये दुनिया की सबसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है.
हम बात कर रहे हैं तुर्की के इस्तांबुल की. ये दुनिया के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है. यह दो महाद्वीपों पर स्थित है.
सात पहाड़ियों से घिरा इस्तांबुल उत्तरी-पश्चिम तुर्की में बसा है. यह एक ऐसी जगह है जहां यूरोप और एशिया की सीमाएं मिलती हैं. यहां की इमारतें, बाजार और अनूठी स्थापत्य कला के बीच बसाहट आपको कई संस्कृतियों की यात्रा पर ले चलेगी.
यहा के बाजार, यहां मिलने वाली चीजें और उस पर मुगल से लेकर एशिया और यूरोप दोनों संस्कृतियों छाप दिखाई देती है.यहां की नाइट लाइफ देखने लायक है जबकि यहां का लजीज खाना आपको हमेशा याद रहेगा.
यहां की गलियों में घूमना आपके लिए बेहद शानदार अनुभव होगा. मस्जिदों का आकार, सुंदर नक्काशियां इसे बेहद अनूठा बनाते हैं. यहां की हगिया सोफिया मस्जिद दुनिया की सबसे शानदार जगहों में से एक है.
यदि आप देश में बेस्ट प्लेस फॉर रोमांस सर्च कर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं देश की पांच ऐसी रोमांटिक प्लेसेस जहां आप ना केवल सस्ते में घूम सकते हैं बल्कि हनीमून ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं.