ये है गुजरात विजन, कांग्रेस के घोषणा पत्र के जवाब में BJP का संकल्प पत्र

ये है गुजरात विजन, कांग्रेस के घोषणा पत्र के जवाब में BJP का संकल्प पत्र

गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान से ठीक पहले चुनावी घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच घमासान शुरू हो गया है. बृहस्पतिवार को पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने के फौरन बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बीजेपी के घोषणा पत्र नहीं जारी करने को लेकर तीखा हमला बोला.ये है गुजरात विजन, कांग्रेस के घोषणा पत्र के जवाब में BJP का संकल्प पत्र

उन्होंने कहा कि गुजरात के भविष्य को लेकर बीजेपी के पास न कोई विजन है और न ही कोई आइडिया. हालांकि इसके बाद हरकत में आई बीजेपी ने शुक्रवार को कांग्रेस के घोषणा पत्र के जवाब में अपना संकल्प पत्र जारी किया.

गुजरात चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले बीजेपी ने गुजराती मतदाताओं के लिए ‘संकल्प पत्र’ जारी किया. इस दौरान केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर पाटीदार समुदाय के लिए ‘असंभव’ वादा करने के लिए निशाना साधा. ‘संकल्प पत्र 2017’ को जारी करते हुए जेटली ने दो दिन पहले जारी कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को वैधानिक और वित्तीय रूप से असंभव बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी की समाजिक ध्रुवीकरण की नीति से राज्य को नुकसान होगा.

केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा, “गुजरात ने अंतिम पांच वर्षो में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल किया है. वह भी ऐसे समय में जब विश्व और देश अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बहुत अच्छी स्थिति में नहीं थे. यह आंकड़े खुद अपनी तरफ से बोलते हैं और उन्हें जवाब देते हैं, जो गुजरात के विकास पर सवाल उठाते हैं.”

जेटली ने कहा, “आधारभूत संरचना, बंदरगाह अर्थव्यवस्था, कृषि वृद्धि, स्वास्थ्य व शिक्षा, कमजोर वर्ग हमारे संकल्प पत्र में मुख्य केंद्रित क्षेत्र हैं और पार्टी एक गुजरात के लिए काम करेगी और समाज के सभी वर्गो की चिंता करेगी.”

इस बीच बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे. जेटली ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार स्थानीय नेताओं की तस्वीर नहीं लगाई है. शनिवार को गुजरात के नेताओं की तस्वीर के साथ जारी करेंगे.

ये है BJP का संकल्प पत्र

1. 1000 करोड़ रुपए की युवा स्वावलंबी योजना

2. न्यू इंडिया के आधार पर न्यू गुजरात बनाएंगे

3. राज्य में कृषि विकास के लिए सिंचाई नीति लागू की जाएगी

4. कौशल विकास के द्वारा स्टॉर्ट अप को बढ़ावा देंगे

5. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देंगे, महिलाओं को उच्च शिक्षा, स्वास्थय के क्षेत्र में मदद करेंगे

6. राज्य में श्रेष्ठ शिक्षा देने का काम करेगी बीजेपी

7. केंद्र सरकार की तरह सस्ती दवाईयों के स्टोर खोलेंगे, मोहल्ला क्लिनिक को बढ़ावा देंगे

8. स्मार्ट विलेज के तहत, हर घर में शौचालय, कचरा प्रबंधन की सही व्यवस्था करेंगे

9. स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम लागू करेंगे, सूरत-वडोदरा में मेट्रो लाएंगे

10. बड़े शहरों में एसी बस सर्विस को आगे बढ़ाएंगे 

11. आदिवासी और ओबीसी वर्ग के लिए सर्वांगीण विकास करेंगे

12. गुजरात एक टूरिज्म हब, पर्यटन को बढ़ावा देंगे

13. वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान देंगे

14. जातिवाद, वंशवाद से मुक्ति दिलाएंगे

ये है कांग्रेस का घोषणा पत्र

1. किसानों का कर्ज माफ करेंगे, गुजरात के किसानों की बिजली देना कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता होगी. साथ ही बिजली की कीमत आधी कर दी जाएगी.  

2. गुजरात में 20 लाख युवाओं को रोजगार देंगे.

3. पेट्रोल 10 रुपये लीटर सस्ता कर देंगे. बिजली की कीमत आधी कर दी जाएगी.

4. उच्च शिक्षा पाने वाले छात्रों को स्मार्टफोन और लैपटॉप देने वाला वादा.

5. गुजरात के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.

6. गरीब परिवारों को सस्ते में इलाज के लिए ‘सरदार पटेल यूनिवर्सल हैल्थ केयर कार्ड’ दिया जाएगा.

7. राज्य सरकार की ओऱ से व्यापारियों को GST में विशेष छूट दी जाएगी.

8. 20 लाख LIG और MIG फ्लैट बनाए जाएंगे. ये घर गरीब परिवारों को विशेष छूट के साथ मिलेगा.

9. ईबीसी, पाटीदार और गैर आरक्षित लोगों को शिक्षा और रोजगार का समान अधिकार दिया जाएगा.

10. कांग्रेस ने पाटीदारों को ST/SC/OBC के 49 फीसदी को छुए बिना आर्टिकल 31(c) के ध्यान में रखते हुए संविधान के आर्टिकल 46 के तहत आरक्षण बिल जाएगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com