इन्टरनेट सनसनी किम कारदर्शियां का नाम किसी इंट्रोडक्शन का मोहताज़ नहीं है. यह सेलिब्रिटीज अपनी हॉट तस्वीरों के चलते आये दिन इन्टरनेट पर छायी रहती है. लेकिन आज हम आपको इंडियन किम से मिलवाने जा रहे है.
हम बात कर रहे है कनाडा में जन्मी भारतीय मूल की किरण मथारू की, लग्जरियस लाइफ जीने वाली किरण के इंस्टाग्राम पर कई हजार फोल्लोवेर्स है. उनकी तस्वीरों में किम कारदर्शियां की हॉटनेस झलकती है इसी वजह से लोग उन्हें इंडियन किम कहने लगे है.
हाल ही में किरण और उनकी बहन ज्योति को नाइजीरिया में सेक्स रैकेट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. लोगो के अनुसार, ये दोनों अब तक 100 से अधिक लोगो के साथ सम्बन्ध बना चुकी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal