बदलते वक्त में घड़ियों की जगह Smartwatch ने ली है। अब ज्यादातर लोग आम घडियों की बजाय स्मार्टवॉच का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको यहां दुनिया की सबसे महंगी स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे। आइए इन स्मार्टवॉच पर डालते हैं एक नजर…
TAG Heuer Carrera Connected
स्विजरलैंड की वॉचमेकर कंपनी TAG Heuer के पास कई महंगी स्मार्टवॉच हैं। इनमें सबसे महंगी Carrera Connected है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 1500 डॉलर (करीब 1,11,466 रुपये) है। इस वॉच को गूगल और Intel ने मिलकर तैयार किया है। इसमें titanium का इस्तेमाल किया गया है। इसकी स्क्रीन स्क्रैच रसिस्टेंट है। इस वॉच में 1.6 GHz का इंटेल प्रोसेसर और 410mAh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 25 घंटे का बैकअप देती है। इसके अलावा यूजर्स को वॉच में बिल्ट-इन वॉयस कमांड, जीपीएस, माइक्रोफोन, गूगल ट्रांसलेट, मैप्स और गूगल फिट का सपोर्ट मिलेगा।
Kairos Hybrid Watch
Kairos Hybrid Watch बेहद शानदार है। इस स्मार्टवॉच को बेस्ट डिजाइन का अवार्ड मिला है। इसमें डुअल डिस्प्ले है, जिसमें ट्रांसपेरेंट डिजिटल डिस्प्ले के साथ एक एनालॉग स्क्रीन शामिल है। जब वॉच पर मैसेज आता है तो यूजर को ट्रांसपेरेंट स्क्रीन पर दिखेगा। लेकिन जब स्क्रीन पर कोई मैसेज नहीं आएगा, तो यूजर को वॉच में एनालॉग डिस्प्ले दिखेगा। इसके अलावा स्मार्टवॉच में दमदार बैटरी से लेकर पावरफुल प्रोसेसर और माइक्रोफोन तक का सपोर्ट मिलेगा। इस वॉच की कीमत 2500 डॉलर (करीब 1,85,777 रुपये) है।
Louis Vuitton Tambour Horizon Connected
Louis Vuitton जिसे LV भी कहा जाता है, दुनिया का सबसे प्रसिद्ध लक्जरी ब्रांड है। यह ब्रांड कपड़े, गहने, जूते, हैंडबैग से लेकर घड़ियां तक बनाता है। हालाँकि, टैम्बोर होराइजन उनकी अन्य लक्जरी घड़ी से अलग है क्योंकि यह एक पूर्ण स्मार्टवॉच है। यह वॉच Google के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। लक्जरी के अलावा इस वॉच में दमदार बैटरी मिलती है, जो अच्छी बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसमें यात्रियों के लिए सिटी गाइड ऐप का सपोर्ट दिया गया है। लेकिन इसमें फिटनेस ट्रैकिंग मोड नहीं मिलेंगे। वहीं, इस वॉच की कीमत 3000 डॉलर (करीब 2,22,932 रुपये) है।
Montblanc Timewalker e-Strap
Montblanc जर्मनी की दिग्गज लग्जरी वॉच मेकर कंपनी है। कंपनी ने 2015 में ई-स्ट्रैप को शोकेस किया था, जिसे Montblanc Timewalker e-Strap कहा जाता है। इस ई-स्ट्रैप को वायरलेस नेटवर्क के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें आपको इनकमिंग कॉल से लेकर मैसेज तक का नोटिफिकेशन मिलेगा। इसके अलावा आप इस स्ट्रैप से अपनी फिटनेस एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं। इसकी कीमत 3,117 डॉलर यानी करीब 2,31,626 रुपये है।