ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहें, नहीं हैं जन्नत से कम…

अगर घूमने के शौकीन हैं तो यकीनन जिंदगी में एक बार इन जगहों की सैर जरूर करने जाएं. अगर घूमने के शौकीन नहीं हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि इन जगहों को देखने के बाद आपका मन भी इसी दुनिया में खो जाएगा. तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं दुनिया की कुछ खूबसूरत और बेहतरीन जगहों के बारे में.

मोरेन लेक, बैन्फ नैशनल पार्क, कनाडा-
खूबसूरत वादियों के बीच स्थित ग्लैशियर से ढकी यह झील बेहद खूबसूरत है. शानदार लैंडस्केप के साथ यहां की वाइल्ड लाइफ एक अनोखा अनुभव देती है. यहां के रेस्टोरेंट भी बहुत लोकप्रिय हैं. तो अपनी बकेट लिस्ट में इस जगह को जरूर शामिल कर लीजिए.

लेक टेकापो, न्यूजीलैंड-
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लगातार न्यूजीलैंड से अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं. इन तस्वीरों में आप पहले ही न्यूजीलैंड की खूबसूरती देख ही चुके होंगे. टेकापो झील अपने मिल्की-टर्क्वाइज कलर की वजह से बेहद खास है. सूर्यास्त होते ही इस झील का नजारा अद्भुत हो जाता है. यहां पर रुककर आसमान में तारे देखना यादगार अनुभव होता है.

हवाना क्यूबा-
ऐतिहासिक बंदरगाह वाले इस देश में स्पैनिश आर्किटेक्चर हर पर्यटक को अपनी ओर खींच लेता है. यह देश प्राकृतिक सुंदरता से भी भरपूर है.

वैले वर्जास्का, स्विटजरलैंड-
ताजी हवा, हर तरफ खूबसूरत नजारे, हाइकिंग, स्विटजरलैंड के वैले वर्जास्का में क्या नहीं है..

हवार, क्रोशिया-
क्रोशिया पार्टी करने वालों की पसंदीदा जगह है. अगर आप क्रोशिया जाते हैं तो किसी रूफटॉप बार में एस्प्रेसो ट्राई जरूर करें.

योसमाइट नैशनल पार्क, यूएसए-
कैलिफोर्निया सिएरा नेवेडा माउंटेन में स्थित योसमाइट नैशनल पार्क में जिंदगी भर का यादगार अनुभव मिलता है. यहां की ऊंची-ऊंची लटकती पहाड़ियों पर कई कपल्स प्रपोज करने के लिए पहुंचते हैं. एडवेंचरस लोगों के लिए यह परफेक्ट जगह है.

सिंत्रा, पुर्तगाल-
अगर आप किसी अलग सी दुनिया में जाने का ख्वाब देख रहे हैं तो पुर्तगाल आपके लिए ही है. यहां के विशालकाय किले और जंगल परियों की कहानी में दिखने वाले लगते हैं. ऐसा लगेगा कि आप डिज्नीलैंड में आ पहुंचे हैं.

ब्लू मून वैली, चीन-
चीन के शांगरी ला काउंटी में ब्लू मून वैली एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है. समुद्र से 4000 मीटर ऊंची चोटी पहुंचने का अनुभव यादगार बन जाता है.

आइजल ऑफ स्काई, स्कॉटलैंड-
स्कॉटलैंड हर किसी की बकेट लिस्ट में होना चाहिए. लैंडस्केप से लेकर हाइकिंग तक, यहां बहुत कुछ करने को है.

मोरक्को-
इतिहास, संस्कृति, खान-पान और बीच की वजह से मोरक्को पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन गया है. 2017 में इसे दुनिया भर के हॉट डेस्टिनेशन में भी जगह मिली थी.

मालदीव-
मालदीव हर तरह से किसी जन्नत से कम नहीं है. अधिकतर सेलिब्रिटीज अपना वेकेशन एंजॉय करने के लिए मालदीव पहुंचते हैं.

आइसलैंड-
नीले लगून, लाइट्स और हाइक्स, हर कोई इस जगह की खूबसूरती के बारे में बात करता है. यहां पर जाने के बाद आप सारी टेंशन भूल जाएंगे.

माचू पिच्चू, पेरू-
दुनिया की लोकप्रिय जगहों में एक माचू-पिच्चू को 1911 में खोजा गया था. अगर आपको इतिहास से लगाव है तो यह जगह आपकी लिस्ट में होनी चाहिए.

द ग्रेट ओशियन रोड, ऑस्ट्रेलिया-
भीड़भाड़ से दूर बीच, वाइल्ड लाइफ, 12 Apostles ग्रेट ओशियन रोड को ऑस्ट्रेलिया में घूमने की सबसे बेहतरीन जगह बनाते हैं

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com