संजय लीला फंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती में दीपिका पादुकोण के लुक को लेकर काफी चर्चाएं हैं. फिल्म के जारी पहले पोस्टर में जिस तरह इस लुक को पेश किया है, उससे एक तरफ उनकी तारीफ हो रही है, तो दूसरी तरफ कुछ लोग आलोचना करने में भी पीछे नहीं हैं. बता दें कि पोस्टर में दीपिका की दोनों भौहें आपस में मिली हुई दिखाई गई हैं, इसे यूनीब्रो कहा जाता है.

दीपिका से पहले बॉलीवुड डस्की ब्यूटी काजोल को भी उनके यूनीब्रो लुक के लिए जाना जाता है. ब्यूटी और ग्लैमरस दिखने की दौड़ में आज भी इस एक्ट्रेस ने अपने यूनीब्रो को नहीं हटाया है और ये उनके चेहरे पर सूट भी करता है.

वहीं इंटरनेशल फैशन ट्रैंड्स की बात करें तो यूनीब्रो के लिए कुछ मॉडल्स की दीवानगी देखी जा सकती है. ग्रीक मॉडल सोफिया हदजीपंतली को यूनीब्रो मूवमेंट की शुरुआत के लिए जाना जाता है. सोफिया इंस्टाग्राम पर छाईं आम मॉडल्स की तरह नहीं हैं. उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड के ब्यूटी स्टैंर्डड को तोड़कर फैशन फ्रीक्स के बीच एक अलग पहचान कायम की है. सोफिया का अपने इस लुक को अपनाने को लेकर कहना है कि ‘ये मैं अपने लिए नहीं किया है जो लोग मुझे मैसज करते हैं और कहते हैं कि मेरा ये लुक उनके लिए इंस्पीरेशन हैं तो ये मैं ये उनके लिए ही कर रही हूं.’

मेक्सिकन पेंटर फ्रीडा काह्लो अपने यूनीब्रो लुक को लेकर चर्चा में रहती है. फ्रीडा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर ज्यादातर तस्वीरें इसी लुक में शेयर की हैं.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal