ये हस्तियां विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में हुईं शामिल...

ये हस्तियां विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में हुईं शामिल…

11 दिसंबर को इटली में हुई शादी के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 21 दिसंबर को दिल्ली के ताज होटल के दरबार हॉल में रिसेप्शन दिया. विराट का घर दिल्ली में होने के कारण इस रिसेप्शन में ज्यादातर उनके रिश्तेदार ही शामिल हुए. कुछ बड़े नामों के अलावा ज्यादा जाना-पहचाना चेहरा इस रिसेप्शन का हिस्सा नहीं बना. 26 दिसंबर को दोनों ने मुंबई में रिसेप्शन रखा है. वहां बॉलीवुड से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है. जानिए दिल्ली रिसेप्शन में कौन-कौन विराट और अनुष्का की खुशियों में शामिल होने पहुंचा.ये हस्तियां विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में हुईं शामिल...
 

रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. 20 दिसंबर को ही विराट और अनुष्का पीएम मोदी को रिसेप्शन का निमंत्रण देने पहुंचे थे.ये हस्तियां विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में हुईं शामिल...
 

पीएम मोदी ने दोनों को तोहफे के रुप में फूल दिया.ये हस्तियां विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में हुईं शामिल...
विराट का परिवार पीएम मोदी के साथ स्टेज पर.

 

पीएम मोदी के साथ अनुष्का का परिवार.
 

सुरेश रैना अपनी पत्नी प्रियंका चौधरी रैना के साथ रिसेप्शन में पहुंचे. रैना ने रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.ये हस्तियां विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में हुईं शामिल...
शिखर धवन भी अपनी पत्नी आयशा के साथ रिसेप्शन में पहुंचे. उनके साथ उनका बेटा जोरावर भी था.

 

रैना और धवन के अलावा गौतम गंभीर भी रिसेप्शन में पहुंचे थे.
 

रिसेप्शन में इस न्यूली वेड कपल ने इंडि‍यन ट्रेडिशनल लुक लिया हुआ था. अनुष्का लुक इस पार्टी में देखने लायक था क्योंकि वो ऊपर से नीचे ते पूरी तरह से भारतीय दुल्हन कर छवि में दिख रही थीं.
 

शादी के बाद आमतौर पर भारत में लाल रंग को नई दुल्हन के श्रृंगार में खास अहमियत दी जाती है. अनुष्का ने पूरी तरह से इस परंपरा का पालन करते हुए लाल बनारसी साड़ी पहनी हुई थी. पूरी मांग भर के उन्होंने लाल सिंदूर लगाया हुआ था जो उनके चेहरे की चमक को और भी बढ़ा रहा था.
 

पीएम मोदी, रैना, गंभीर और धवन के अलावा कोई बड़ा चेहरा रिसेप्शन में देखने को नहीं मिला.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com