किसी रिश्ते में रहना सबसे सुखद विषय होता है, मगर जब आपको जानना हो कि आपके रिलेशनशिप का स्टेटस क्या है या ये रिश्ता कहां तक पंहुचा है. क्या आपका रिश्ता सही चल रहा है, यहां इसके आखरी दिन चल रहे है. यदि आप एक ही समय से अधिक दोस्तों से डेटिंग कर रहे है तो आपको सच्चाई बता दे कि आप स्थायी रिश्ते से दूर है.
यह स्थिति आपके लिए असमंजस की है. इसके लिए बेहतर यह है कि किसी भी तरह के रिलेशनशिप से दूर रहे. क्या आप अपने साथी के होने के बाद भी यह सोचते है कि कुछ और करना अच्छा रहेगा. यदि इस तरह डेटिंग के बाद भी एक दूसरे का साथ न जमे तो इस तरह के रिलेशनशिप से दूर रहना ही अच्छा है. रिश्ते का आधार होता है रोमांस, यदि आपके रिश्ते में आप एक दूसरे के साथ रोमांटिक होने में असहज महसूस करते है तो यह आपके रिश्ते के लिए नेगेटिव पॉइन्ट है.
दो मिनट के ट्रेलर में 5 सेक्स सीन, 5 किसिंग सीन, 5 गंदी बातें और न जाने क्या क्या…
यदि आप रोमांस से दूर हैं तो यकीन मानिए रिलेशनशिप से भी एक दूसरे से दूर हो जाएगें. यदि आप अपने रिश्ते में भविष्य की फिक्र करते है तब रिश्ते में ठहराव की गुंजाइश है. इससे पता चलता है कि आप रिश्ते के प्रति ईमानदार है. रिश्ते में विश्वास होना जरूरी है, यह बुनियाद होता है.