दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 286 रन बनाए हैं व भारत के मुख्य गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी यह अहसास है कि इन परिस्थितियों में मेजबान टीम ने 25 रन ज्यादा बना लिए हैं।पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भुवी ने कहा कि अगर हम उन्हें 25 रन पहले आउट कर लेते तो ज्यादा बेहतर रहता। हमने बहुत ज्यादा चौके खाए, जिस पर हमें काम करना होगा।
द. अफ्रीकी टीम ने 39 चौके और दो छक्कों की सहायता से ही 168 रन बनाए। उन्होंने करीब चार के रन रेट से स्कोर किया जो टेस्ट क्रिकेट में बहुत होता है। उन्होंने ज्यादा शॉर्ट गेंदें फेंकने के सवाल पर कहा कि हमने हमने शुरुआती दो सत्रों में ऐसा नहीं किया, लेकिन तीसरे सत्र में शॉर्ट गेंदें ज्यादा फेंकीं। यह किसी विशेष बल्लेबाज के खिलाफ रणनीति नहीं थी, बल्कि हम उन्हें जल्दी आउट करना चाहते थे।
सुधारना होगा क्षेत्ररक्षण
जब उनसे पूछा गया कि कैच छूटने के कारण वह पारी में पांच विकेट लेने से चूक गए तो उन्होंने कहा कि मैं इससे दुखी नहीं हूं। यह मैच का हिस्सा है, लेकिन कैच करना एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जिस पर हमें काम करने की जरूरत है। कैच मैच जिताते हैं। दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर उन्होंने कहा कि हम इससे आश्चर्यचकित नहीं थे। वह पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और हम गेंदबाजी। डिविलियर्स की बल्लेबाजी से प्रभावित भारतीय गेंदबाज ने कहा कि शुरुआती 15 ओवर में गेंदबाजों को बहुत मदद मिल रही थी। गेंद सीम कर रही थी और इसीलिए हमें जल्दी तीन विकेट भी मिले। जहां तक एबी की बात है तो वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से हैं। उन्हें आउट करने के लिए आपको अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। वह हमारे ऊपर जवाबी आक्रमण कर रहे थे और अगर हम पहले सत्र में उन्हें आउट कर लेते तो यह हमारे लिए अच्छा होता।
अच्छी बल्लेबाजी जरूरी
उन्होंने कहा कि हमें अब अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमें उनसे यही उम्मीद थी। अब हमें अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना होगा। एक दिन में 300 से ज्यादा रन बनने और 13 विकेट गिरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पता नहीं क्रिकेट प्रशंसकों को इससे कैसा महसूस हो रहा है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए यह बेहतर है वह भी जब वे विदेशी परिस्थितियों में खेल रहे हों।