यह मंदिर एक भूत द्वारा भले ही बनाया गया है, पर इसकी सुन्दरता देखते ही बनती है। इस मंदिर के चारों ओर नग्न-अद्र्धनग्न नवलाख मूर्तियों के शिल्प हैं।
शिव की आराधना किसी भी रूप में की जा सकती है। एक ऐसे मंदिर जिसके बारे में लोगों का कहना है कि इसे भूतों ने एक ही रात में बना दिया था। अब इसमे कितनी सच्चाई है ये तो नहीं पता पर ऐसा लोगों का कहना है यह सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन यहांांके लोग कहते हैं कि यही सच है। यह मंदिर है काठियावाड़, गुजरात का नवलखा मंदिर। जहाँ की सुन्दरता को देखकर आपका भी मन मोहित हो जाएगा।बताया जाता है कि यह मंदिर करीब ढाई सौ साल पहले बाबरा नाम के एक भूत ने किया था, जिसे उसने मात्र एक रात में बनाकर खड़ा किया था। यह नवलखा मंदिर सोमनाथ के ज्योतिलिंग के समान ही बहुत ऊंचा है, जिसे जीर्णोद्धार करके ठीक किया गया है।
यह मंदिर एक भूत द्वारा भले ही बनाया गया है, पर इसकी सुन्दरता देखते ही बनती है। इस मंदिर के चारों ओर नग्न-अद्र्धनग्न नवलाख मूर्तियों के शिल्प हैं, जिसे 16 कोने वाली नींव के आधार पर निर्मित किया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal