लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब तक कई माननीयों की जान ले चुका है. इसी कड़ी में शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह का निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और लखनऊ के अस्पताल में इलाज चल रहा था. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निधन पर शोक व्यक्त किया है. गोंडा के नवाबगंज के निवासी पंडित सिंह पिछले महीने ही कोरोना की चपेट में आ गए थे.
हालत गंभीर होने पर उन्हें हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था, जहां बीते करीब 15 दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे. 3 बार विधायक चुने गए पंडित सिंह ने राज्य मंत्री से लेकर के कैबिनेट मंत्री तक का सफर तय किया था. जानकारी के मुताबिक वह दो बार कोरोना संक्रमित होकर स्वस्थ हो चुके थे. बाहुबली पंडित सिंह, मुलायम सिंह यादव के समय से ही समाजवादी पार्टी के खास नेताओं में शुमार थे. गोंडा और आस-पास के इलाके में उन्हें समाजवादी पार्टी की रीढ़ कहा जाता था.
वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता, कई बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री विनोद कुमार सिंह उर्फ ‘पंडित सिंह’ जी का निधन, अत्यंत दुखद।
दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना एवं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना।
भावभीनी श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/PjR0yf0nsZ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 7, 2021
इस तरह कोरोना की दूसरी लहर में अभी तक भाजपा के 4 विधायकों की जान जा चुकी है. नुकसान समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भी उठाया है. सपा और बसपा के कई वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक कोरोना की दूसरी लहर के शिकार हुए हैं. बता दें कि यूपी की विधानसभा में विधायकों के 403 पद हैं. इनमें से भारतीय जनता पार्टी के 307, समाजवादी पार्टी के 49 और बहुजन समाज पार्टी के 18 विधायक हैं.