1942 की अगस्त क्रांति को याद करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को एक नया नारा दिया. अखिलेश ने जो नारा दिया है, वो है- 22 में बाइसाइकिल. एक तरह से 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी की घोषणा करते हुए अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि आगामी चुनाव में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मौके पर एक वर्चुअल बैठक में 12 पेज का बुकलेट भी लॉन्च किया. यह बुकलेट प्रदेश के सभी सपा विधायकों, जिला अध्यक्ष, पूर्व सांसद और विधायक और कार्यकर्ताओं को भेजा जाएगा. बुकलेट में लिखा गया है कि 2022 में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में लग जाना चाहिए.
एक प्रेस बयान जारी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ”अगस्त क्रांति ने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसे महात्मा गांधी ने शुरू किया था. अब हमें भी लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को बचाने के लिए एकजुट होना चाहिए. इसलिए प्रदेश में 2022 के चुनाव की तैयारी में हमलोग कोई कमी नहीं छोड़ेंगें.”
अखिलेश यादव ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाई और लोकतंत्र का मजाक उड़ाया तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी नफरत फैलाकर समाज को बांटने का काम कर रही है. यह समाजवादी पार्टी ही है जो हर नागरिक को संवैधानिक अधिकार दिलाना सुनिश्चित करेगी लोगों के कल्याण के लिए कार्य करेगी. समाज के हर तबके के लोगों के लिए समाजवादी पार्टी काम करेगी.
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उनकी पिछली सरकार में 18 लाख युवाओं को लैपटॉप दिए गए. किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूती प्रदान की गई और महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया गया.